छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ शक्ति ने प्रांताध्यक्ष आर.के.थवाईत का किया सम्मान

पेंशनर्स कल्याण संघ शक्ति ने मार्च – छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ सक्ति के तत्वाधान में गत रविवार को संघ की मासिक बैठक के साथ ही संघ के नए प्रांताध्यक्ष श्री आर के थवाईत एवं नई प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के सम्मान में शासकीय कॉलेज भवन सक्ति में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रांताध्यक्ष आर के थवाईत,प्रांतीय सलाहकार एवं अभियंता प्रकोष्ठ के संयोजक इंजी. आर एस क्षत्रिय, प्रांतीय प्रवक्ता एवं जांजगीर जिला शाखा अध्यक्ष संतोष राठौर, जांजगीर जिला शाखा के उपाध्यक्ष डी एन देवांगन का साल, श्री फल, पेन एवं पुष्प माला भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए संतोष राठौर ने जिले के अध्यक्ष श्री धीरहे के नेतृत्व में सघन सदस्यता अभियान चला कर संगठन का निरंतर विस्तार करने की बात कही। उन्होंने समारोह की संक्षिप्त सूचना पर बड़ी संख्या में पेंशनर साथियों की उपस्थिति के लिए सभी साथियों की प्रशंसा की। आर एस क्षत्रिय के द्वारा अपने संबोधन में सभी साथियों को संकल्पित होकर लक्ष्य बनाकर नए सदस्य बनाने के साथ साथ सम्मान समारोह के आयोजन के लिए सक्ति जिले के साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रांताध्यक्ष आर के थवाईत ने समारोह को संबोधित करते हुए संगठन बॉयलाज में नए संशोधन के बाद पंजीयन को अद्यतन होने की जानकारी दी। प्रांताध्यक्ष द्वारा संघ के पंजीयन एवं बॉयलाज की प्रति सक्ति जिला शाखा अध्यक्ष को दी गई तथा संघ के आजीवन सदस्य बनाने हेतु सदस्यता शुल्क एवं वार्षिक शुल्क के साथ साथ बॉयलाज में किए गए नए संशोधन के अनुसार अब आजीवन संरक्षक सदस्य बनाए जाने के संबंध में भी विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ पंजीयन नंबर 5969 को छोड़कर प्रदेश में ऐसा कोई भी पेंशनर संगठन कार्यरत नहीं है जो पंजीकृत हों या जिनका पंजीयन अद्यतन हो। समारोह को पी पी अग्रवाल साहब, अमर सिंह जांगड़े, हरि प्रसाद मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संघ के सक्ति जिला के अध्यक्ष एच आर धीरेहे ने किया । कार्यक्रम में जिला सक्ति से कार्यकारी अध्यक्ष सपन विश्वास, तहसील अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े, जवाहर लाल राठौर,के पी राठौर, एल एन राठौर, प्रेम सिंह प्रधान हरि प्रसाद मिश्रा, रामदेव देवांगन, भागवत प्रसाद अग्रवाल,मोतीलाल देवांगन, बी एल दुबे, जे पी राठौर,अश्वनी कुमार पटेल, गंगाराम चौधरी, टेकराम धीरहे, गोवर्धन प्रसाद यादव, आदि बड़ी संख्या में संघ के पेंशनर साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन के साथ ही संघ के जिंदाबाद के नारे लगाए गए।