त्रिदिवसीय संत समागम समारोह में सम्मिलित हुए राजेश्री महन्त जी

सांई इतना दीजिए जामे कुटुंब समाय -राजेश्री महन्त जी त्रिदिवसीय संत समागम समारोह भण्डारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए महामंडलेश्वर
महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज सारंगढ़ के समीप स्थित सदगुरु कबीर कुटी मचगोढ़ा (छोटे गन्तुली) उल्खर में आयोजित त्रिदिवसीय संत समागम समारोह भण्डारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्माधिकारी साहेब ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मचगोढ़ा में त्रिदिवसीय संत समागम समारोह भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन 9, 10 एवं 11 मार्च 2025 को किया गया है। इस कार्यक्रम में राजेश्री महन्त जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए,आयोजन समिति के द्वारा उनका बहुत ही आत्मियता पूर्वक स्वागत किया गया। कबीर कुटी के संत महात्माओं एवं श्रद्धालु भक्तों ने उनका चरण पखार कर, आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होकर राजेश्री महन्त जी महाराज ने सर्वप्रथम कबीर साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलीत कर धूप अर्पण किया। स्वागत के पश्चात उन्होंने उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि -संत शिरोमणि कबीर साहेब भारतवर्ष के महान समाज सुधारकों में से एक हैं उन्होंने सत्य के राह पर चलकर समाज की सेवा की। में उनका यह कथन कि- सांई इतना दीजिए जामे कुटुंब समाय, मैं भी भूखा ना रहूं, साधु न भूखा जाए।। संपूर्ण समाज के लिए संचयवाद की स्थिति से ऊपर उठकर जीवन में भगवत भक्ति धारण करने के लिए शिक्षा प्रदान करता है। वे श्री स्वामी रामानंदाचार्य जी महाराज के शिष्य थे मुझे भी रामानंदाचार्य जी महाराज की परंपरा में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसीलिए जब कभी कबीर साहब से संबंधित सत्संग का निमंत्रण मुझे प्राप्त होता है वहां समय निकालकर उपस्थित होने का प्रयत्न करता हूं। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष धर्माधिकारी साहब ने कहा कि- महाराज जी का सरल, सहज स्वभाव है उन्हें जो भी निमंत्रित करते हैं वह निश्चित ही वहां पहुंच जाते हैं कहां गया है- साधु भूख प्रेम का अर्थात साधु केवल भाव के भूखे होते हैं महाराज जी को हमने जब-जब याद किया वे हमेशा उपस्थित हुए हैं। अनेक कार्यक्रमों में हमें आपके दर्शन सहजता से हो जाता है। मुझे लगता है कि छत्तीसगढ़ में आपसे बड़ा कोई नहीं है। अनेक स्थान हैं जिनकी देखरेख आप कर रहे हैं लेकिन आपकी सरलता दर्शनीय है। आप इस कार्यक्रम में आए इसके लिए आपका हृदय से हम सभी आभारी हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से महंत सैनिक साहब, महेश्वर दास जी, महंत गोपाल दास जी, नरेंद्र दास जी शास्त्री, ज्ञानेश्वर दास जी, हनुमान दास जी शास्त्री, कबीर शरण दास जी, नेतराम जी, गौतम साहब, टुकेश्वर साहब सहित संत महात्मा एवं श्रद्धालु भक्त गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।