सेमरिया स्कूल में आठवीं के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

( बच्चों को पेन चॉकलेट भेंट कर किया गया सम्मान)
( सरपंच प्रतिनिधि द्वारा 8वी मे प्रथम आने पर ₹1000 प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा)
बम्हनीडीह ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में शनिवार 15 मार्च को शाला परिवार द्वारा कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।विदाई समारोह में पहुंचे शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजू कश्यप सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप कश्यप,युवा नेता सद्दाम हुसैन,प्रधान पाठक एवं शिक्षकों ने सभी बच्चों का तिलक लगाकर व पेन चाकलेट भेटकर सम्मान किया गया। प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने बच्चों को केंद्रीकृत परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र देकर होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन,संस्कार और समय के पाबंदी आवश्यक है।आप सभी परीक्षा में बिना कोई तनाव के बैठे ताकि अच्छा अंक अर्जित हो और आपके माता-पिता के साथ-साथ संस्था का भी नाम रोशन हो।विदाई समारोह में पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप कश्यप ने बच्चों का मनोबल,उत्साह बढ़ाने के लिए कक्षा आठवीं में प्रथम आने पर ₹1000 देने की घोषणा की जिस पर सभी बच्चों ने तालियो से उनके स्वागत कर सम्मान भेट किए साथ ही शाला विकास समिति के अध्यक्ष राजू कुमार कश्यप युवा नेता सद्दाम हुसैन ने कहा कि आप सभी निर्भीक होकर परीक्षा में बैठे और प्रश्न पेपर को दो-तीन बार पढ़कर उत्तर लिखें ताकि त्रुटि होने की संभावना कम हो।इस तरह दोनों ने बच्चों का मोटिवेशन कर मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन नवाचारी शिक्षक पीतांबर प्रसाद कश्यप ने कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत से ही सफलता मिलती है।इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण,प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे शिक्षक पीतांबर प्रसाद कश्यप,टीका राम गोपालन एवं रामस्वरूप कश्यप राजू कुमार कश्यप सद्दाम हुसैन सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।