महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त जी महाराज का एकदिवसीय जांजगीर चांपा जिला प्रवास

खोखरा में दामोदर राठौर निवास पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में 3:00 उपस्थित होंगे-राजेश्री महंत जी
महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज का एकदिवसीय जांजगीर चांपा जिला प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग दोपहर 12:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 2:30 बजे जांजगीर पहुंचेंगे यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपराह्न 3:00 बजे उनका आगमन ग्राम खोखरा तथा शाम 4:00 बजे ग्राम भैंसदा होगा। यहां वे श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में सम्मिलित होंगे। 5:00 बजे उनका आगमन ग्राम अमोरा होगा यहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुनीराम कश्यप जी के यहां शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 5:30 बजे पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम कचंदा पहुंचकर पत्रकार गौरव राय सागर के यहां शोक संतृप्त परिवार से भेंट मुलाकात करेंगे। 6:00 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा यहां से भगवान के दर्शन पूजन के पश्चात शाम 7:00 बजे रवाना होकर रात्रि 10:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर पहुंचेंगे।