Uncategorized

कुष्ठ रोग के निवारण हेतु विभिन्न कार्यक्रम

जांजगीर। मान. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का ऐलान कुष्ठ के विरूद्ध युद्ध अभियान आरंभ कर कुष्ठ रोग के निवारण के उद्देश्य में ऋचा प्रकाश चौधरी कलेक्टर तथा डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में कुष्ठ प्रभाव दर 1 मरीज प्रति 10000 के लक्ष्य प्राप्त किये जाने एवं कुष्ठ के फैलाव को रोकने हेतु ग्रेड 2 विकृत कुष्ठ मरीजों का आरसीएस ऑपरेशन, एलसीडीसी घर-घर जांच खोज अभियान,  ग्रेड-1, ग्रेड-2  विकृत कुष्ठ रोगियों, एमसीआर, सेल्फ केयर किट, पी.बी., एम.बी. प्रकार के सभी नये कुष्ठ रोगियों के परिवार को गाईडलाईन के तहत रिफाम्पिसिन का प्रोफलेक्टिव खुराक से लाभान्वित कर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
    जांजगीर-चाम्पा जिले के ब्लॉक पामगढ़ 3 नये मरीज, ब्लॉक अकलतरा 1 से 2 नये मरीज, ब्लॉक नवागढ़ 1 से 2 नये मरीज, ब्लॉक बलौदा व बम्हनीडीह 1 से कम नये कुष्ठ मरीज वर्तमान में पाये जा रहे हैं 01 जनवरी 2024 को जिला स्तरीय टीम द्वारा ग्राम – खोखरा धाराशिव में उपचाररत् एम.बी. मरीज 02, विकृत मरीज 01 का एमडीटी औषधि सेवन का फॉलोअप करते हुए समय पर एमडीटी खुराक पूर्ण करने एवं विकृत मरीज को जल तेल उपचार करने के लिये समझाईश दी गई। डॉ. आर.एल. ठाकुर जिला कुष्ठ अधिकारी, श्री के.के. थवाईत एन.एम.ए., श्री राहूल राठौर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button