Uncategorized

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष का जिले के युकाइयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

जांजगीर- चांपा। जिले में अल्प प्रवास पर पहुंचे प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा का युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में नगर के कचहरी चौक में सैकड़ो की तादाद में उपस्थित युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ढोल ताशे एवं आतिशबाजी कर गर्म जोशी से स्वागत किया गया।

युवा कांग्रेस की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी लेने एवं आने वाले दिनों में 14 जनवरी से राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से प्रारंभ की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जिले में होने वाली संभावित पदयात्रा के संबंध में कार्यकर्ताओं से प्रारंभिक स्तर की चर्चा की।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश यूंका महासचिवद्वय भावेंद्र गंगोत्री, सुश्री आशिका कुजूर, व गौरव सिंह, संगठन मंत्री अनिमेष सिंह, जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित सिसोदिया, इंका नेता दिनेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश पैगवार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्षद्वय  विवेक सिसोदिया, रफीक सिद्दीकी, सरपंच राधे थवाईत, हीरा उपाध्याय, सभापति रामविलास राठौर, पूर्व पार्षद रामकुमार यादव, विधानसभा अध्यक्षद्वय पंकज शुक्ला, जसप्रीत सिंह, भोलू यादव, मयंक थवाईत, गार्गी तिवारी, गुड्डू पठान, राजकुमार सिंह, मुंशीदास वैष्णव, राजा सिद्दीकी, राजा खान, नरसिंम्हा यादव, दिनेश महंत, कृष्णा प्रजापति शांति साहू संस्कार राठौर, शाहबाज खान, संतोष दुबे, दिलीप कश्यप, सुरेश यादव, राजकुमार सारथी, दुष्यंत यादव, सौरभ यादव, सृजन शर्मा, भोला राठौर, पप्पू, शिव, मिथुन राठौर पार्षद, बहादुर यादव, पृथ्वीराज सिंह, आदित्य सिंह, नरेश यादव, आकाश यादव, विजय यादव, लिंकन रात्रे, पुष्पेंद्र गढ़ेवाल, जयंत कुमार, रिंकू गढ़ेवाल, प्रतीक कुर्रे, अखिल गढ़ेवाल, आर्यन यादव, कुलदीप सिंह, सतीश यादव, राहुल यादव, छोटू धीवर, अभिनव उपाध्याय, सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button