Uncategorized

जगदातमा  माहेसु  पुरारी, जगत जनक सबके हितकारी- राजेश्री महन्त जी भगवान रघुनाथ जी एवं भगवान भोलेनाथ एक दूसरे के पूरक हैं

अखिल ब्रह्मांड नायक, परम ब्रह्म परमात्मा भगवान रघुनाथ जी और भगवान भोलेनाथ दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। भगवान रामचंद्र जी भगवान शिव को अपना आराध्य मानते हैं और भगवान शिवाजी भगवान रामचंद्र जी को। यह बातें महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने ग्राम खटियापाटी, जिला बलौदा बाजार भाटापारा में पटेल परिवार के द्वारा आयोजित शिव पुराण में श्रोताओं को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए अभिव्यक्त किया, उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ इस संपूर्ण जगत के आत्मा है और इसके उत्पत्ति करता भी, वे समस्त जगत के कल्याण करने वाले हैं।

इसीलिए गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरितमानस में लिखा है -जगदातमा  माहेसु  पुरारी, जगत जनक सबके हितकारी।। भगवान शिव जी बहुत ही सामान्य सी आराधना और पूजा में अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। इसीलिए उन्हें भोलेनाथ के नाम से लोग पुकारते हैं। व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी ने इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि- हम सब सौभाग्यशाली हैं पूज्य गुरुदेव भगवान ने यहां पधार कर हम सबको कृतकृत्य किया है। गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है -“संत सरल चित जगत हित” अर्थात संतों का जीवन सरल होता है और वे संपूर्ण जगत के कल्याण करने वाले होते हैं। मैं सभी श्रोताओं एवं आयोजक परिवार की ओर से उनके श्री चरणों में प्रणाम अर्पित करता हूं।

उल्लेखनीय है कि ग्राम खटियापाटी में यहां के प्रतिष्ठित नागरिक डॉक्टर रामचंद्र पटेल के परिवार के द्वारा शिव महापुराण का आयोजन किया गया, इसमें राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ प्रदीप कृष्ण शास्त्री एवं मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव विशेष रूप से उपस्थित हुए। आयोजक परिवार के द्वारा राजेश्री महन्त जी का बड़े ही आत्मियता पूर्वक स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button