आओ भजे राम लला को का हुआ आयोजन

जांजगीर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान मे राम नवमी के अवसर पर आनलाइन शिकसा आओ भजे राम लला को कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति एवं टीकाराम सारथी”हसमुख” प्राचार्य चुरतेली सक्ती के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना हेमा चन्द्रवंशी व राजगीत छाया साहू ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया भगवान राम हमारे आराध्य है वही उनके आर्दश हमें सही राह पर चलने को प्रेरित करता है रामनवमी के अवसर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद करना हमारे लिये सौभाग्य का विषय है।
प्रदेश महासचिव बोधीराम साहू ने कहा कि हमारी संस्था हर कार्यक्रम को मिलकर एक परिवार की तरह मनाते है यहा हर शिक्षक प्रतिभा के धनी है । रामनवमी पर श्रीराम भजन,गीतो की प्रस्तुति से पटल राममय हो गया।
कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कहा कि हमारी संस्था छत्तीसगढ ही नही देश का नम्बर एक संस्था है। संगठन मंत्री-राधेश्याम कंवर व सलाहकार डॉ.प्रमोद आदित्य ने भी अपना विचार प्रगट किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा कि जो भी साथी शिकसा से जुड़कर कार्यक्रम देना शुरू करता है और देखते ही देखते उनके छुपे प्रतिभा निखरने लगता है और कई सम्मान से सम्मानित हो रहे है ।अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में चन्द्र कुमार चन्द्रा , निशा गुप्ता चौधरी , मोहित कुमार शर्मा, मनोहर लाल यादव , तारा बन्छोर , हेमराज निषाद , प्रियंका सिन्हा , हर नारायण साहू , आरती ठाकुर शिक्षक , हरमन कुमार बघेल , प्रतिभा राठौर , ओ.पी.कौशिक “रतनपुरिहा” , मुकेश कुमार , नेहा उपाध्याय , माधुरी करसाल “मधुरिमा” , अनुसूइया सोरी , पवित्रा गुप्ता, लक्ष्मी शार्दुल , शकुंतला जयश्री भार्गव एप्पल , ज्योति किरण, कुसुम जैन , छाया साहू प्रधान आदि ने रामजी पर गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पटेल व आभार प्रदर्शन संयोजक ने किया।