चौकी पंतोरा क्षेत्र में खनिज रेती के अवैध खनन, परिवहन करने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही चौकी पंतोरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

कार्यवाही के दौरान 04 ट्रेक्टर वाहनो को खनिज रेती के अवैध खनन, परिवहन करते पायें जाने पर जप्त कर्यावाही किया गया।
वाहन मालिकों/वाहन चालकों के विरुद्ध के छ.ग. खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमयन) संशोधित अध्यादेश 2015 के नियम 21 (2)/ गौण खनिज 2015 की नियम की 71 (5) की धारा के तहत कार्यवाही जा रही है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के दिशा निर्देशन में चौकी पंतोरा क्षेत्र में रेती की अवैध खनन/परिवहन पर अंकुस लगाने के लिए चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा कार्यवाही किया गया। जिसमें (01) टैक्टर सोनलिका क्रCG-12 Ak- 6256 (02) महेद्रा क्रमांक CG- 11- DA- 4741 (03) सोनालिका क्रमांक CG 11 BH 9719 (04) महेंद्रा ट्रैक्टर क्र CG 11BF 6785 को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में स.उ.नि. विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी पन्तोरा , प्रआर लखेश्वर सिंह, आरक्षक दिनेश महंत, पदुम कश्यप सराहनीय योगदान रहा ।