Uncategorized

अपर कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र, तहसील कार्यालय, स्कूल का किया निरीक्षण

     जांजगीर-चांपा l कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एसपी वैद्य ने धान खरीदी केंद्र, तहसील कार्यालय सारागांव एवं स्कूल का निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने आज धान खरीदी केंद्र कोसमंदा, कमरीद, सारागांव, चोरिया और लखाली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने खरीदी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने तहसील कार्यालय सारागांव का निरीक्षण कर उपस्थित अधिवक्तागण एवं पक्षकारों से मुलाकात कर चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। इसके साथ अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने प्राथमिक शाला सरवानी में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षको की उपस्थिति की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम चांपा श्री नीरनिधि नंदेहा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button