Uncategorized

शिक्षक मांगो के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने का निर्णय

जांजगीर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जांजगीर चाम्पा की वर्चुवल बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी की उपस्थिति,जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक का संचालन जिला सचिव बोधीराम साहू ने किया। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में  मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व वित्त मंत्री को दिए गए ज्ञापन व चर्चा की जानकारी विस्तार से दी गयी।

प्रथम नियुक्ति के आधार पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन देने, पेंशन हेतु 33 वर्ष की सेवा के स्थान पर केंद्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड की तरह 33 वर्ष की जगह 20 वर्ष करने, वेतन विसंगति को दूर करने, क्रमोन्नति वेतनमान पूर्व सेवा के आधार पर निर्धारित करने, प्राचार्य के पद पर एल बी संवर्ग के व्याख्याता को पदोन्नति करने, व्याख्याता, शिक्षक व प्रधान पाठक मिडिल, प्रायमरी के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने, लंबित 4 % महंगाई भत्ता देने की मांग पर तथ्य के आधार पर चर्चा की गई,प्रमुख मांगो के अलावा पूरक मांग पत्र तैयार करने का भी निर्णय लिया गया।

राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना को बंद नही किया गया है बल्कि वहां पुरानी पेंशन का लाभ दिया जा रहा है, कुछ माध्यम से गलत जानकारी आई है, जिससे सतर्क रहने कहा गया है। सभी ब्लाक में बैठक  आयोजित करने का निर्णय लिया गया।जिला स्तर पर प्राथमिक प्रधानपाठक के बचे हुए रिक्त पदों की पूर्ति करने, नवमी व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा जो की अप्रैल में समय दोपहर 01 से 04 बजे रखी गई है उसे  संशोधित कर गर्मी को ध्यान रखते हुए सुबह 7.30 बजे रखे जाने, दिवंगत एल बी संवर्ग के शिक्षकों के पेंशन, ग्रेच्युटी, अवकाश नगदीकरण, जीआईएस के भुगतान करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन डी ई ओ को देने का निर्णय लिया गया। बैठक को जिला सयोजक विजय प्रधान,जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर,जितेंद्र तिवारी,जिला महासचिव टेकराम कुर्रे,ब्लॉक अध्यक्ष अकलतरा विनोद चौबे,बलौदा नरेश गुरुद्वान,बाम्हनीडीह उमेश तेंबुलकर,पामगढ़ रामकुमार चौहान व विनोद राठौर,शिव पटेल,नवधा चंद्रा,योगेंद्र पाल मिरी,जगेंद्र वस्त्रकार,रामकिशोर साहू सहित पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित किया।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा स्थानीय व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया है, शीघ्र ही वित्त व शिक्षा सचिव से मुलाकात करने पर चर्चा हुई, कैशलेश इलाज की सुविधा हेतु निर्णय कराने सार्थक प्रयास किया जाएगा। दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को पेंशन, ग्रेच्युटी, जीआईएस, अर्जित अवकाश नगदीकरण हेतु आवश्यक प्रयास करने सभी  ब्लाक अध्यक्षों को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button