शिक्षक मोर्चा के मांग पर परामर्श दात्री समिति गठित

जांजगीर।शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी टीचर्स एसोसियेशन प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,टीचर्स एसोसियेशन जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,शालेय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला,सयुक्त शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विकास सिंह
एसोसियेशन जिला सचिव बोधीराम साहू,शालेय शिक्षक संघ जिला सचिव योगेंद्र शुक्ला,शरद राठौर,विजय प्रधान,संजय दुबे,संतोष तिवारी,नरेंद्र राठौर,संजय राठौर सहित
प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिक्षको की विभिन्न समस्या को लेकर कलेक्टर एवम् जिला शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक 3 माह में परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करने की मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात डी ई ओ द्वारा परामर्शदात्री समिति गठित कर मुख्यमंत्री,शिक्षा विभाग के राज्य कार्यालय, बी ई ओ, बी. आर. सी. सी. सहित संगठन पदाधिकारियों को इस आशय की जानकारी प्रेषित कर दी गई है।गठित किए गए परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष कलेक्टर सचिव जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा, बी ई ओ, बी. आर सी सी,समस्त शिक्षक संवर्ग संगठन पदाधिकारी सदस्य होंगे।बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक 3 माह में आयोजित होगी। जिसमे अप्रैल मई जून की 10 अप्रैल को,जुलाई अगस्त सितंबर का 10 जुलाई को, अक्टूबर नवम्बर दिसम्बर का 10 अक्टूबर को व जनवरी,फरवरी मार्च का 10 जनवरी को बैठक आयोजित होगी।जिसमे शिक्षको से जुड़ी समस्याओं का अधिकारियों के समक्ष निराकरण किया जावेगा।परामर्शदात्री समिति गठित किए जाने पर शिक्षक मोर्चा ने प्रसन्नता जाहिर की है तथा इससे शिक्षको की समस्याओं का निराकरण शीघ्र हो सकेगा।मोर्चा ने शिक्षक साथियों से उनकी समस्याओं को तथ्य के साथ मोर्चा को अवगत कराने की बात कही है ताकि परामर्शदात्री बैठक में मोर्चा द्वारा मांग रखी जा सके।