अधिवक्ता संघ चाम्पा के अध्यक्ष भीमन थवाईत उपाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल एवं सचिव बने प्रहलाद राठौर

द्विवर्षीय नई कार्यकारिणी के गठन के लिए निर्वाचन में अधिवक्ताओं का दिखा उत्साह …
जांजगीर चाम्पा- अधिवक्ता संघ चाम्पा की नई कार्यकारिणी के गठन में प्रमुख पद अध्यक्ष, के लिए बुधवार दिनाँक 22/01/2025 को अधिवक्ता कक्ष न्यायालय परिसर चाम्पा में निर्विवाद शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न हुआ। सशक्त व मजबूत कार्यकारिणी के गठन के लिए अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में शामिल होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
नई कार्यकारिणी में अधिवक्ता भीमन थवाईत ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए ।श्री थवाईत ने इस बार अप्रत्याशित तरीके से 13 मतों से जीत हासिल कर अध्यक्ष बने। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष रहे अधिवक्ता डी डी राठौर रहे। अधिवक्ता भीमन थवाईत को कुल 38 मत मिले तो वही अधिवक्ता डी डी राठौर को 25 मत मिले। वहीं तीसरे स्थान पर अधिवक्ता श्री महावीर सोनी को 05 मत मिले वही निरस्त मत 02 रहे ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता श्री जितेन्द्र जायसवाल महिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुश्री शालिनी सोनी सचिव अधिवक्ता श्री प्रहलाद राठौर सह सचिव श्री उत्तम यादव अधिवक्ता सांस्कृतिक सचिव श्री अनिल महार अधिवक्ता ग्रंथालय सचिव श्री हिरामन कुर्मी अधिवक्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए तो वही कार्यकारिणी सदस्य के लिए अधिवक्ता श्री सत्यनारायण देवांगन निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया शेष कार्यकारिणी का मनोनयन कार्यकारिणी बैठक में की जावेगी।चुनाव पूरी तरह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। निर्वाचित कार्यकारिणी ने पूरी निष्ठा, लगन,पक्षपात के बगैर अधिवक्ता हित में सौंपे गए कार्यदायित्वों का निर्वहन करने,आवश्यक निर्णय लेने की प्रतिबद्धता जताई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता श्री संतोष कुमार सोनी ,सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री अमर नाथ श्रीवास के नेतृत्व में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हुआ।