Uncategorized

अग्निवीर सेना भर्ती
कलेक्टर-एसपी ने लिया अग्निवीर सेना भर्ती का जायजा, युवाओं से चर्चा कर बढ़ाया उत्साह

   जांजगीर-चांपा/ अग्निवीर भर्ती के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के 05 जिलों (जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली और बेमेतरा) के कुल 1269 युवाओं को प्रथम दिन के लिए एडमिट कार्ड जारी किये गये थे, जिसमें 1076 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। जिसमें 428 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है।

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने पुलिस लाइन खोखराभाठा पहुंचकर अग्निवीर सेना भर्ती एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सेना भर्ती में भाग ले रहे अभ्यर्थियों से चर्चा की तथा उनका उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं दी। सेना भर्ती कार्यालय से श्री राधे श्याम ने बताया कि दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button