अमर ने स्वतंत्रता दिवस पर भेंट की कलेक्टर महोदय को अपने हाथ से बनाई तस्वीर

पंडित. रामसरकार पांडेय शा. उ मा वि कुटरा के छात्र अमर कुमार ने जांजगीर के जिलाधीश श्री आकाश छिकारा जी की अपने हाथ से बनाई हुई स्केच भेंट की। कलेक्टर महोदय ने अमर की बनाई पेंटिग की खूब तारीफ़ की साथ ही उनको भविष्य में. अध्ययन करते रहने की सलाह दी। इसी विद्यालय की छात्रा मनोरमा सूर्यवंशी के प्रेरणा कार्यक्रम में चयन होने की खबर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लहरे जी के द्वारा देने पर उनकी प्रशंसा की व भविष्य में आने वाली कठिनाइयो से डटकर. मुकाबला करने की बात कही। गोकुल कुमार ने कलेक्टर महोदय से अपने विद्यालय में आने का आग्रह किया जिसे कलेक्टर महोदय ने स्वीकार करते हुये कहा की जल्द ही सभी को मार्गदर्शन देने के लिए वे कुटरा विद्यालय में आएंगे। इस मुलाक़ात में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग सर ने विद्यालय के प्रगति की समीक्षा से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया, साथ ही विज्ञान के व्याख्याता श्री महावीर विसर्जन और मकरम कमलाकर जी के द्वारा भी विद्यालय में विज्ञान संबंधी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया। जिला प्रशासन से श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी जी ने कुटरा विद्यालय के सभी शिक्षकों की प्रशंसा की वहां आए अमर कुमार के पिता जी से कहा कि आने वाले समय में विद्यालय की प्रगति का रिपोर्ट पालकों को दिया जाएगा इसलिए आप सभी विद्यालय में आयोजित होने वाली मेगा पी टी एम में अवश्य शामिल होकर अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करें। इस मुलाकात में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी कुमार भारद्वाज ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लहरे सर जी के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की गई।