अनुराग ने डिजिटल के माध्यम से पढ़ाई व्यवस्था करके प्रदेश स्तर पर अनूठी पहल की

शिक्षा पहले गुरुकुलों में संपन्न हुआ करता था जिसमें बच्चों को घरों से दूर जाकर के जंगलों में अध्ययन अध्यापन का कार्य संपन्न करना पड़ता था। आज के समय में कोरोना कल के बाद शिक्षा की तकनीक पूरी तरह से बदली नजर आ रही है जब से कोरोना काल आया उसके बाद डिजिटल शिक्षा पर शासन का विशेष जोर है। पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा के राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी ने शिक्षा के इस माध्यम की अपने विद्यालय में बखूबी संचालन करने जिम्मेदारी उठाई है।जिसके अंतर्गत उन्होंने नवमी से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को हिंदी परिचर्चा समूह नाम से एक व्हाट्सएप समूह का निर्माण किया है। इस समूह का मुख्य उद्देश्य है कक्षा अध्यापन के बाद बच्चे यदि हिंदी विषय संबंधी किसी समस्या का सामना करते हैं तो वह इस माध्यम के द्वारा अपनी बात कक्षा शिक्षक के सामने रखकर उस समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इसके चलते बच्चों को कभी भी दिक्कत होने की स्थिति में शिक्षक तुरंत पहल करते हुए उसकी समस्या का समाधान करने में तत्पर होते है। विद्यालय के व्याख्याता अनुराग जी ने बताया कि यह अपने आप में प्रदेश स्तर पर अनूठी पहल है इसको मैंने इसलिए अमली जामा पहनाया ताकि बच्चों को कार्य करते समय कभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस होती है, तो वह प्रश्नों को पूछ कर उसका जवाब पूरी तरफ से प्राप्त कर सकते हैं। अनुराग जी की इस पहल से बच्चे भी खासे प्रभावित नजर आए कक्षा 12वीं के छात्र गोकुल कुमार ने बताया कि मुझे जब भी समस्या होती है मैं इस चर्चा समूह में अपने प्रश्नों को सामने रखता हूं और मैं देखता हूं कि अनुराग सर बड़ी तत्परता से उन प्रश्नों का तुरंत ही जवाब देते नजर आते हैं। कक्षा 12वीं की छात्रा मनोरमा सूर्यवंशी का मानना है कि कक्षा में हिंदी विषय में अनेक प्रकार के प्रयोग को देखती आ रही हूं यह हमारे विद्यालय शिक्षक की पहल है जिसका लाभ हम सभी को मिल रहा है। पंकज कुमार का मानना है कि सब लोग मिलकर के अब चर्चा समूह में जुड़ रहे हैं यह सर की पहल से ही संभव हो पाया है। विद्यालय के अन्य छात्र शुभम कुमार, देवेंद्र कुमार, ओम मिश्रा,ओमप्रकाश, सुमित कुमार,खुशी बरेठ,प्रिया श्रीवास जैसे अनेक बच्चों ने विद्यालय की इस डिजिटल प्रणाली की सराहना की और आने वाले समय के लिए इस प्रयोग को अपने लिए लाभदायक बताया।