संस्कृत विषय में शत प्रतिशत परिणाम देने वाले एकमात्र शिक्षक है अवधेश

पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा का नाम जिले स्तर पर शीर्ष क्रम में लिया जाता है।परंतु इसमें सबसे बड़ा योगदान वहां के शिक्षकों का है जो लगातार मेहनत करके परिणाम लाने पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। इन शिक्षकों में एक नाम अवधेश शर्मा जी का है। यूं तो व्यक्ति किसी परिचय का मोहताज नहीं होता उसका परिणाम ही उसकी दास्तान स्वयं बयान करता है। यह शेर निदा फाजली ने कही थी. जो पूरी तरह से अवधेश शर्मा जी के ऊपर सटीक बैठती है। शर्मा जी ने 2016 में अपनी यात्रा इस विद्यालय से प्रारंभ की प्रारंभ में विद्यालय का प्रतिशत उनके अनुकूल नहीं था परंतु मेहनत करते-करते आज वह इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि विद्यालय के बच्चों ने शत प्रतिशत परिणाम उनके विषय में देना शुरू कर दिया है।इस वर्ष दसवीं कक्षा में संस्कृत विषय में जिले स्तर पर शत प्रतिशत परिणाम देने वाले विद्यालय के रूप में कुटरा का नाम जुड़ गया है।इसमें सबसे बड़ा योगदान अवधेश शर्मा जी का रहा है। अवधेश जी ने इस परिणाम के विषय में कहा कि बच्चों और विद्यालय परिवार के सहयोग के कारण मैं यह परिणाम देने में सफल रहा हूं उन्होंने कहा कि संस्कृत न केवल विश्व की प्राचीन भाषा है अपितु वैज्ञानिक भाषा भी है संस्कृत के माध्यम से भारतीय सभ्यता संस्कृति के साथ मानव मूल्यों व जीवन मूल्यों की शिक्षा व्यक्ति को सामाजिक जीवन के उच्च आदर्श तक ले जाती है।संकृत अंग्रेजी विषय की भांति बच्चों को कठिन महसूस होती है परंतु यदि बच्चों के साथ मिलकर के इस विषय पर अध्ययन कार्य किया जाए तो बच्चों को सरलता पूर्वक हम जो बातें पहुंचाना चाहते हैं वह पहुंच जाती हैं, इसका परिणाम यह होता है कि बच्चे आसानी से प्रश्नों के उत्तर हल करने में सफल होते हैं। श्री अवधेश शर्मा के विषय में विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीप श्रीवास्तव जी का कहना है कि 2019 से जब से मैं इस विद्यालय में आया हूं तब से मैंने देखा है कि श्री अवधेश शर्मा जी अपने अध्यापन कार्य में लगातार नई विधियों का प्रयोग करते हुये जुड़े रहते हैं,इसी कारण उनका परिणाम दूसरों की अपेक्षा सफल रहा है। विद्यालय में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी का मानना है कि अवधेश शर्मा जी मेरे आदर्श हैं और उनके पढ़ाए गए विषयों की तकनीक का हम सब अनुसरण करते हैं। विद्यालय में भौतिक और रसायन विज्ञान के व्याख्याता श्री महावीर विजर्सन और मकरम कमलाकर जी का कहना है कि अवधेश शर्मा जी जितनी वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करते हुए संस्कृत का अध्यापन कराते हैं वैसा अन्य स्थानों में हमने नहीं देखा। अवधेश शर्मा जी के विषय में विद्यालय के छात्रों कुमारी प्रिया बरेठ, ज्ञानेश्वरी, शुभम कुमार, अनुज आदिले सहित अनेक छात्रों ने उनके अध्यापन तकनीक की सराहना की। उनके शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने पर विद्यालय के श्री लोकपाल सिंह ठाकुर श्री कमल किशोर कौशिक श्रीमती काजल कहरा श्रीमती संगीतासिंह, श्रीमती चंद्रवती रात्रे, श्री दौलत राम थवाइत,भुवनेश्वर कुमार कश्यप, संदीप कश्यप,होमेश्वर नर्मदा एवं आशुतोष राठौर सहित अनेक लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।