पुरस्कृत शिक्षको ने विधानसभा अध्यक्ष से रखा मांग

जांजगीर- राष्ट्रपति एवम् राज्यपाल पुरस्कृत अवार्डी शिक्षको का प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर डॉ. रमन सिंह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा से उनके निवास में मिलकर ज्ञापन सौंपे। बोधीराम साहू जिलाध्यक्ष अवॉर्डी टीचर्स ने बताया कि पुरस्कृत शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल अपने दो सूत्रीय मांगो को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा किए । चर्चा में प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा ने विधान सभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि मध्य प्रदेश सरकार में 2011-12 से आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जा रहा है,जिसे छत्तीसगढ़ में भी लागू की जावे ,आगे यह भी कहा गया कि प्रमोशन दिए जाने पर शासन को किसी प्रकार से कोई वित्तीय भार भी नही आयेगा,क्योंकि अधिकांश शिक्षक उस वेतनमान पर पहुंच चुके है।वही राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों को सेवानिवृत्ति में दो वर्ष की वृद्धि किया जाए ।इस आशय का आदेश जारी करवाने प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया।प्रतिनिधि मंडल में राज्यपाल व राष्ट्रपति अवॉर्डी फोरम के प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा, श्रीमती उर्मिला श्रवण, श्रीमती अनीता धनेश्वर, के पी सिन्हा, दीपक साहू, रामकुमार वर्मा, महेतर लाल देवांगन एवं अन्य अवार्डी टीचर शामिल रहे।