शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी में बसंत पंचमी को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला सेन्दरी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत के द्वारा मां सरस्वती को किया नमन।
कार्यक्रम के आयोजक संस्था प्रमुख श्री रहंस लीला कश्यप एवं सहयोगी शिक्षक श्री उमेश कुमार राठौर रहें। कार्यक्रम का मार्गदर्शन एवं मंचन श्री उमेश कुमार दुबे द्वारा किया गया, जिसमें ज्ञानेश्वरी भैना व श्री रीतेश गोयल का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से शुरू हुई, इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री देवेन्द्र साहू, जनपद सदस्य श्रीमती फुलमत देवी धनपत लाल खरे, सरपंच श्रीमती उर्मिला लक्ष्मी कुमार पटेल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री भरत लाल ओगरे, गांव के प्रमुख श्री सौरभ पाण्डेय, श्री विद्यानंद बंजारे, श्री खगेन्द्र पटेल, श्री अश्वनी पटेल, श्री चंदराम पटेल एवं पंचगण, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षक,ग्राम के गणमान्य नागरिक व पालक गण, महिलाएं एवं बच्चे सम्मिलित हुए। अंत में प्रतिभागियों को पेन एवं काॅपी देकर प्रोत्साहित किया गया।