Uncategorized
विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं से हितग्राही को लाभान्वित

जांजगीर।विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर स्वती वंदना सिसोदिया तथा डॉ महेंद्र सोनी खंड चिकित्सा अधिकारी अकलतरा के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के योजनाओं से विकासखंड अकलतरा 12 जनवरी को ग्राम खीशोरा 603 तथा ग्राम अमरताल में 1762 हितग्राही को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम के योजनाओं से लाभान्वित करते हुए आयुष्मान भारत नया कार्ड से हितग्राही को लाभान्वित किया गया श्री के के थवाईत श्री आर पी यादव श्री बालाजी राठौर श्रीमती मांडवी देवी श्रीमती सोनम राठौर कुमारी सुनीता साहू श्री सूरज पांडे श्री ए के कश्यप स्वास्थ्य विभाग के शिविर में अपनी सेवाएं दिए।