Uncategorized

भागवत कथा से तन मन धन जन की शुद्धि होती है

जांजगीर-चांपा। रानीपारा जांजगीर में स्वर्गीय देवी प्रसाद राठौर के वार्षिक श्राद्ध निमित्त श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ पाठ में सायंकाल प्रवचन में पंडित अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा की भागवत कथा श्रवण से देहाभिमान का नाश होता है वह अभिमान धन का हो, बल का हो, रूप का हो, चाहे सत्ता का हो और सबसे बड़ा लाभ तो यही है।

अभिषेक चतुर्वेदी ने आगे कहा कि जब मनुष्य का अभिमान नष्ट हो जाता है तब भगवान अपने चरण में स्थान दे देते हैं भगवान के नाम,स्मरण, चिंतन से मनुष्य की तन, मन, धन, जन की शुद्धि हो जाती है।
इस अवसर पर मुख्य यजमान सनत तोषी राठौर के साथ मोगरा देवी, सुनीता संजय, उर्वशी संजीव, सविता सतीश, सिद्धार्थ, सौम्या, सृष्टि, सृजन, सीरीष सार्थक, समर्थ, सक्षम, शिवाय एवं भक्तजन श्रद्धालुजन कथा को एकाग्रमन से श्रवण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button