Uncategorized

भाजपा जिला अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े और जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया का जनपद नवागढ़ के नवनिर्वाचित सभापतियों ने जताया आभार

जनपद अध्यक्ष सामान्य प्रशासन समिति तो उपाध्यक्ष शिक्षा स्थायी समिति सभापति निर्वाचित

जांजगीर। जनपद पंचायत नवागढ़ कार्यालय में मंगलवार को स्थायी समितियों के सभापतियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के संपन्न होने के पश्चात, सभी नवनिर्वाचित सभापतियों ने जिला भाजपा अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े और जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया, का जिला भाजपा उपाध्यक्ष कार्यालय नेताजी चौक जांजगीर पहुंचकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और आभार जताया।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जांगड़े और जिला उपाध्यक्ष श्री सुल्तानिया के आभार प्रदर्शन के लिए पहुंचे जनपद पंचायत नवागढ़ के नवनिर्वाचित सभापतियों को संबोधित करते हुए  जिला भाजपा अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े ने सभी नवनिर्वाचित सभापतियों को नये दायित्व के लिए बधाई दी और कहा कि क्षेत्र विकास के लिए सभी कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे ताकि जनता के विश्वास पर खरा उतर सके वही जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य जनता के विश्वास के प्रतिक हैं और मैं उम्मीद करता हॅू की सभी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि सभी सदस्य मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुचाएंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय में सम्पन्न हुए स्थायी समितियों के सभापतियों के निर्वाचन में सामान्य प्रशासन समिति श्रीमती कांता मोहन कश्यप, कृषि स्थायी समिति श्रीमती भारती सिंह, शिक्षा स्थाई समिति श्रीमती शांति घासीराम कश्यप, संचार तथा संकर्म स्थायी समिति सुरेश कुमार कश्यप, सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति दिनेश कुमार साहू, वन स्थायी समिति आरती तिवारी, स्वच्छता स्थायी समिति रमेश साहू, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास स्थायी समिति श्रीमती बिरिछ पटेल, औद्योगिक विकास तथा राजस्व स्थायी समिति अखिलेश भीष्म, सामाजिक कल्याण स्थायी समिति श्रीमती निशा यादव, श्रम तथा जन शक्ति नियोजन स्थायी समिति श्रीमती शांति देवी टाईगर निर्वाचित हुए।

नवनिर्वाचित सभापतियों द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष अम्बेश जांगड़े और जिला भाजपा उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के सम्मान के लिए आयोजित आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से
पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, मनीश तिवारी, मुकेश भोपालपुरिया, जितेन्द्र खाण्डे, साकेत तिवारी, जांजगीर नगर मंडल अध्यक्ष हितेष यादव, घासीराम कष्यप, पुरन कश्यप, रमेश कश्यप, भुपेन्द्र साहू, हरीराम यादव, बाबूलाल पटेल, अखिलेश चन्द्रा आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button