Uncategorized
बोधीराम साहू ह्यूमन राइट्स अवार्ड से सम्मानित

जांजगीर।राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन अंबेडकर भवन चांपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.रणधीर कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल व मंचस्थ अतिथियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के कर कमलों से विविध क्षेत्रों में उपलब्धि परक कार्यों के फलस्वरूप बोधीराम साहू को ह्यूमन राइट्स अवार्ड से प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह, डायरी से सम्मानित किया गया।इनके सम्मानित होने पर अमोलक सिंह प्रदेश सलाहकार ,जिलाध्यक्ष विष्णुवतार कश्यप,विजय प्रधान, श्रीमति विद्या राठौर,के एन साहू,ललित बरेठ,हेमंत यादव,श्रीमति मधु कारकेल सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।