Uncategorized

दीनदयाल कॉलोनी मे मटकाफोड़ का आयोजन सम्पन्न

जांजगीर।दीनदयाल कॉलोनी मे युवाओ द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम आयोजित कर अत्यंत उत्साह के साथ जन्माष्टमी मनाया गया मटका फोड़ के साथ-साथ खीर प्रसादी वितरण किया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में बड़ी संख्या मे कॉलोनीवासीयों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम उत्सव का आनंद लिया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव आयोजन मे अरुण तिवारी,अजय चौहान, शिवशंकर राठौर मुकेश वस्त्र कार मिथिलेश कश्यप, अविनाश सिंह, नितिन, गोल्डि, विवेक पटेल, धीरेंद्र कश्यप, कैलाश कश्यप व कॉलोनी के युवाओं ने शामिल थे। कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव अरुण तिवारी के निवास स्थान के सामने  मटकाफोड़ रखा गया था जिसे हनुवेश (छोटा तिवारी) ने फोड़कर विजय हासिल की व नितिन गोल्डि के द्वारा काफी मेहनत के बाद दो जगह मन्दिर व कॉलोनी का मटका फोड़ा बच्चों ने  जयकारा के साथ आनन्द उठाया महिलाएं भी श्री दक्षिण मुखी हनुमान मन्दिर मे कीर्तन भजन कर उत्साह के साथ पर्व मनाया गया जिसमे कॉलोनी की सभी लोगो ने चढ़ बढ़कर आंनद उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button