Uncategorized

महिला स्व सहायता समूहो(मध्यान भोजन अंर्तगत)की आवश्यक बैठक बीआरसी भवन बम्हनीडीह में संपन्न

विकास खंड शिक्षा अधिकारी   एम डी दीवान के आदेशानुसार मध्यान भोजन योजना अंतर्गत स्व सहायता महिला समूह की बैठक बम्हनीडीह बीआरसी भवन में दो पाली में रखी गई।जिसमें महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष को उपस्थित होने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार बैठक में उपस्थित होने निर्देश दिए गए बैठक दो पाली में रखा गया। प्रथम पाली में बम्हनीडीह,पोड़ीशंकर,करनौद,कपिस्दा,लखुर्री,बिर्रा,डीडीएस बिर्रा,तालदेवरी,सिलादेही,भवरेली,सरवानी,चोरिया,सारा गांव,नवीन सारागांव द्वितीय पाली में पूछेली,अफरीद,हथनेवरा,सोठी,टाउन चांपा,नवीन चांपा,बरपाली चांपा,भोजपुर चांपा दारंग,कडारी,लछनपुर, झरना,सरहरमौहाडीह नवीन बाराद्वार।विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण(मध्यान भोजन)योजना का संचालन ग्रामीण क्षेत्रों मे शत प्रतिशत स्व सहायता महिला समूह द्वारा कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है उसे कडाई से लागू करने के लिए कहा। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यार्थी को लाइन में खड़ा कर भोजन नहीं परोसे सभी को कतार में बैठा कर मीनू के आधार पर भोजन देवें।अपने रसोई कमरे को हमेशा स्वच्छ रखें।सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक एच के बेहार व परमेश्वर राठौर,मोहनमती साहू ने संबोधित किया।          

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button