Uncategorized
राजेश्री महन्त जी महाराज का एकदिवसीय प्रवास

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री दूधाधारी मठ रायपुर एवं शिवरीनारायण मठ का एकदिवसीय प्रवास का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है, प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी महाराज दिनांक 14 जनवरी,दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर 10:30 बजे शिवरीनारायण मठ पहुंचेंगे यहां वे प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को आयोजित होने वाले रविवारीय राम कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे दोपहर 12:00 बजे शिवरीनारायण से रवाना होकर 12:45 बजे अकलतरा 1:30 बजे ग्राम खटोला एवं 2:00 बजे ग्राम अमोरा (आरसमेटा) पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे 2:30 बजे यहां से रवाना होकर शाम 5:30 बजे उनका आगमन श्री दूधाधारी मठ रायपुर होगा।