चमेली साहू योग कार्यशाला में हुए सम्मानित

जांजगीर।महिला पतंजलि समिति छत्तीसगढ़ द्वारा पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सफल निर्देशन में अमर ताल आनंदम धाम निधि वन में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यशाला में राज्य महिला प्रभारी सुश्री जया मिश्रा,जिला प्रभारी श्रीमति मनीषा गोपाल सहित अतिथियों द्वारा श्रीमति चमेली साहू को स्मृति चिन्ह,वस्त्र से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान इनके योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट भागीदारी, समर्पण,उपलब्धियों पर प्रदान किया गया है।इसके अलावा ये शिक्षा और भजन गायन के क्षेत्र में भी अनेकों सम्मान प्राप्त कर चुके है।इनके सम्मानित होने पर श्रीमती शारदा साहू, श्रीमती चंद्र किरण सोनी, श्रीमती प्रतिमा साहू ,श्रीमती ममता यादव , श्रीमती दीप श्री साहू, श्रीमती सरोजिनी साहू,विभा उपाध्याय, श्रीमती नम्रता तिवारी, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, श्रीमती रेखा पांडे सहित समिति के सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर की है।