केंद्रीय कर्मचारियों के लिए हुआ आठवां वेतन आयोग का गठन छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ ने की खुशी जाहिर

गत दिवस गुरुवार को केंद्र सरकार की कैबिनेट की हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग गठित करने को मंजूरी दे दी गई है । उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के नीतियों के समान राज्य सरकार द्वारा भी वेतन आयोग का गठन कर केंद्र के समान वेतन एवं महंगाई भत्ता देने का प्रावधान है ।छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ ने भी छत्तीसगढ़ सरकार से शीघ्र ही राज्य कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग गठित करने की मांग करते हुए संघ के प्रांताध्यक्ष आर के थवाईत,महामंत्री ओ पी शर्मा, सुंदर सिंह, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष के एस ठाकुर,व जांजगीर चांपा जिला इकाई के अध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता संतोष राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष महेश राठौर, सचिव जी एस उपाध्याय , उपाध्यक्ष अमरनाथ राठौर, राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष राजकुमार द्विवेदी , प्रांतीय सलाहकार अर्जुन लाल राठौर , आर एस क्षत्रिय, प्रांतीय उपाध्यक्ष कविता तिवारी प्रांतीय सचिव आर एन राजपूत कार्यालयीन सचिव सुरेंद्र सिंह राठौर, प्रांतीय पदाधिकारी सोहन डहरिया, बी व्ही निर्मलकर, अरुण वर्मा,के एल पटेलआदि ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए स्वागत किया है।