Uncategorized

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ की बैठक संपन्न

जांजगीर-चांपा।5 जनवरी रविवार छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ जांजगीर चांपा की संघ कार्यालय नहरिया बाबा रोड जांजगीर में एक बैठक आयोजित बैठक की गई । बैठक में सर्व श्री आर के थवाईत जी प्रांताध्यक्ष,  संतोष राठौर प्रांतीय प्रवक्ता, रतन सिंह क्षत्रिय , श्रीमती कविता तिवारी ,  श्रीमती करुणा मसीह ,  श्री मति बी साहू ,  सर्व श्री सुरेंद्र सिंह राठौर , डी एन देवांगन , विश्वनाथ सिंह बेस ,सोहन डहरिया , व्ही के सालोमन ,सुशील कुमार पाण्डेय , प्रद्युम्न शर्मा , जे राय , आर पी सराफ  ,  अशोक राठौर हरियाली हेरिटेज ,के सी राठौर , दरस राठौर ,चंद्रशेखर सिंह राठौर  ,दिगपाल सिंह , अमृत लाल राठौर ,कार्तिकेश्वर कश्यप  , नंदकिशोर मिश्रा  , दिलीप कुमार शर्मा , रामफल कश्यप , फागू लाल साहू  , सत्य नारायण देवांगन , नवल कुमार यादव , शिव कुमार थवाईत , जी आर आदित्य , चंद्रमणि राठौर ,अर्जुन थवाईत , मनहरण राठौर , खीमन सिंह राठौर , वाई आर वाघमारे , आर पी श्रीवास , विश्राम सिंह राठौर , ओ पी राठौर ,अजीत कुमार साहू , देवी सिंह ठाकुर , आनंद कुमार साहू , ओम प्रकाश थवाईत , के पी पाण्डेय , डी पी राठौर , वीरेंद्र सिंह राठौर , राजेंद्र कुमार शर्मा , भीषम प्रसाद राठौर  आदि उपस्थित रहे। नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ  बैठक के प्रारंभ में निर्विरोध प्रांताध्यक्ष निर्वाचित हो कर आए श्री आर के थवाईत जी का संगठन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में संघ में नए सदस्यता ग्रहण करने वाले  6 नए सदस्यों देवी सिंह, रुद्रेश्वर श्रीवास, नवल कुमार यादव अजीत साहू, सोहन डहरिया का भी स्वागत किया गया।
    नए वर्ष की प्रथम और अहम बैठक में  विगत 17 दिसंबर 24 को  पेंशनर डे अधिवेशन रायपुर में भाग लेने वाले  साथियों ने अधिवेशन के प्रारंभ से लेकर श्री आर  के थवाईत जी के प्रांताध्यक्ष  निर्वाचन होने तक के  अपने – अपने सुखद अनुभवों  को साझा किया ।
प्रद्युम्न शर्मा जी के द्वारा कई रचनात्मक कार्यक्रमों की  योजनाएं प्रस्तुत की गई। कविता तिवारी , बी साहू,  सुशील पाण्डेय, आर पी सराफ सहित और भी कई साथियों ने विचार प्रकट किए । इंजि.आर एस क्षत्रिय ने अपने संबोधन में नए वर्ष के प्रथम मीटिंग में जोश ख़रोस  के साथ सहभागिता निभाने वाले  तमाम साथियों को विशेष  बधाई  देते हुए अपरिहार्य कारणों  से
बैठक में  शामिल नहीं हो सकने वाले साथियों को भी नव वर्ष की हार्दिक बधाई प्रेषित किया।  प्रांतीय प्रवक्ता संतोष राठौर ने बैठक का संचालन करते हुए संघ  में अनुशासन बनाए रखने के साथ – साथ संघ की छवि कभी धूमिल नहीं होने देने का सभी साथियों से अनुरोध  करते हुए अपने संकल्प को  दोहराया । बैठक के अंत में  प्रांताध्यक्ष  के द्वारा अपने संबोधन में  उनके निर्वाचन में सभी साथियों के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग होने की बात स्वीकार करते हुए  उन्होंने भविष्य में भी निरंतर समर्थन और सहयोग देते  रहने का अनुरोध किया साथ ही  पेंशनरों की हितों  की रक्षा करने सदैव तत्पर रहने  विश्वास दिलाते हुए सभी की राय से साथ मिलकर काम करने अपनी प्रतिबद्धता ब्यक्त की ।  बैठक में  प्रांताध्यक्ष जी के द्वारा सभी की राय शुमारी के बाद जो मुख्य निर्णय लिए गए उसमें इसी जनवरी माह में ही तिथि निर्धारित कर प्रांतीय कार्यकारिणी का  भव्य शपथ ग्रहण  समारोह जांजगीर में आयोजित करने, अनुशासन हीनता करने के लिए  राजकुमार द्विवेदी  को कोषाध्यक्ष पद से हटाने  का निर्णय शामिल हैं।  सर्व सम्मति से  लिए गए एक और महत्व पूर्ण निर्णय में अनुशासन हीनता करते हुए संघ के विरुद्ध  किसी को भी किसी  तरह से कार्य करते  हुए पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का भी निर्णय लिया गया।  बैठक में उपस्थित सभी साथियों के चेहरे में नए साल में  नए जोश के साथ  उमंग और उत्साह की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा था।  संगठन सचिव डी एन देवांगन एवं के सी राठौर ने  बड़ी उदारता के साथ संगठन को 5000 , 5000 ₹ की सहयोगिता राशि प्रदान करने की घोषणा की । बैठक में उपस्थित सभी ने  एक स्वर से संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए संघ को और भी ऊंचाइयों तक पहुंचाने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ जिंदाबाद के जोश भरे नारे लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button