छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति द्वारा विगत 16 माह से लगातार कार्य कर रही है

छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति द्वारा विगत 16 माह से निरंतर व्याख्याता पदोन्नति हेतु प्रदेसभर के ब्लॉक,जिला,संभाग से लेकर डीपीआई तक लगातार कार्य कर रही है पदोन्नति विषयक समस्त विषयो पर ज्ञापन,चर्चा, आदेश संकलन कर वरिष्ठता,पदोन्नति की समस्त बारीकियों कमियों त्रुटि पर नजर बनाए हुए समय समय पर बीईओ, डीईओ, संभागीय अधिकारियों, व डीपीआई के उच्च अधिकारियों को विनम्रता पूर्वक अपनी बात,तर्क नियम बता पहुँचा रहे हैं विगत दिनों डीपीआई जाकर के उच्च अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई थी जिसके अनुक्रम में कार्य गतिशील है समस्त संभाग से वरिष्ठता सूची जारी की जा रही है कि जानी है जिसको हमारे समिति के साथीगण संबधित कार्यालय जाकर देखेंगे, व कमियों,त्रुयियो को अवगत कराकर सुधार हेतु अपनी बात रखेंगे उक्त सम्बन्ध में समस्त डीपीआई द्वारा समस्त सम्भाग हेतु तिथि जारी की जा चुकी हैं, जिस संभाग से अभी सूची जारी हुई है उक्त सूची को बारीकी से अवलोकन करने पर हमने हमारे साथियो ने यह पाया है कि अनेको साथियो का नाम छूट गया है,अनेको के योग्यता नही जोड़ा गया,अनेको के वरिष्ठता अभी भी गलत है,अलग अलग ब्लॉक,जिले में वरिष्टता का निर्धारण अलग अलग किया गया है जैसे किसी ब्लॉक से नियुक्ति क्रम का क्रम,किसी ब्लॉक में,कार्यभार ग्रहण दिनांक,किसी मे आदेश क्रम में नियुक्ती क्रम,कुल मिलाकर यह कहा जाए ब्लॉक,जिले,संभाग में वरिष्ठता नियम में एकरूपता नही दिख रहा जो आगे चलकर फिर सभी की मेहनत को बेकार कर सकती हैं और यही विसंगति मामला को लंबित कर सकती है कर रही हैं अतः इस पोस्ट के माध्यम से समस्त बीईओ डीईओ, जेडी, एवम डीपीआई के उच्च अधिकारियों से निवेदन है वरिष्ठता सूची बनाने में पूर्व गाइडलाइन अनुसार पूर्व प्रचलित नियमानुसार वरिष्टता सूची बनाया जाये,जिसमे ब्लॉक से लेकर डीपीआई की सूची तक एकरूपता रहें, इस संबंध में हमारी समिति डीपीआई से आग्रह करती हैं समस्त डीईओ को वरिष्ठता सूची बनाने सम्बन्धी गाइडलाइन पुनः जारी करे ताकि बार बार वरिष्ठता सूची बनानी न पड़ें जिसमे नियमानुसार एकरूपता रहें।