संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा हवन सहस्त्र धारा पूर्णाहुति के साथ हुई संपन्न

(सामाजिक कार्यकर्ता डां गायत्री रानू शर्मा पहुंची गृहग्राम कन्हाईबंद नैला देवी भागवत मे)
जांजगीर-चांपा। जगत जननी आदिशक्ति मां मातादाई और कुल देवता भैरव बाबा के अहैतुकी कृपा से गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व पर लोक कल्याण एवं पितृ देवों के मुक्ति हेतु नव दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महिमा कथा का आयोजन तिवारी परिवार एवं मातादाई परिवार कन्हाईबंद की ओर से आयोजन किया गया।कथा वाचक पं.गौरव जोशी(नगोई वाले)आचार्य पं.रामकुमार पाठक जी द्वारा इन पावन अवसर पर देवी महिमा के कथा के साथ साथ तरह-तरह के अनुष्ठान किया जो की अष्टमी तिथि को गायत्री महिमा,चढोत्री,तुलसी वर्षा हवन,सहस्त्रधारा,कन्या व ब्राम्हण भोजन एवं सामाजिक भोज के साथ संपन्न हुआ।गुप्त नवरात्रि में देवी दुर्गा के पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी दुखों का नाश होता है साथ ही भक्तो को मनोवांछित फल प्राप्त की होती है इन नौ दिनों में भक्त कठिन भक्ति से प्रसन्न करते हैं मां प्रसन्न होकर व्यक्ति विशेष की सभी मनोकामना पूर्ण करती है ऐसे में इन गुप्त नवरात्रों में मां के सभी रूपों की पूजा की जाती है देवी की शक्ति पूजा व्यक्ति को सभी संकटों से मुक्त करती है व विजय का आशीर्वाद प्रदान करती है।तारकेश्वर तिवारी,सूर्य कांत तिवारी परिवार एवं मातादाई परिवार ग्राम कन्हाईबंद का विशेष सहयोग रहा।