Uncategorized

मां मनका दाई पब्लिक ट्रस्ट में चैत्र नवरात्रि पर पुलिस अधीक्षक को आमंत्रण पत्र भेंट

जांजगीर-चांपा। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां मनका दाई पब्लिक ट्रस्ट में विशेष पूजा-अर्चना और अखण्ड दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर के लिए मां मनका दाई मंदिर के प्रथम पुजारी पवन कुमार चतुर्वेदी एवं दीपक थवाईत (लालु)ने जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सादर निमंत्रण दिया।

इस भव्य आयोजन में मां मनका दाई के चरणों में अखण्ड दीप प्रज्वलित कर जिले की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष बड़े श्रद्धा भाव से आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु और भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल होते हैं।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन के सफल और निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, आस्था और भक्ति का प्रतीक है, जो समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

कार्यक्रम के दौरान मां मनका दाई मंदिर में विशेष पूजा, भजन-संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर मां का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button