पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन

जांजगीर-चाम्पा। कुटरा। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्तित्व का विकास करती है शासन की यह नीति आम आदमी तक कैसे पहुंचे इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग इवेंट का आयोजन आज पंडित राम सरकार पांडेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुटरा में किया गया। इस आयोजन के निरीक्षण करता श्री इंद्रमणि सिंह जी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदा थे। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में वरिष्ठ व्याख्याता श्री लोकपाल सिंह जी ने अपनी अग्रणी भूमिका निभाई। उक्त कार्यक्रम के संयोजक राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी एवं भौतिक के व्याख्याता श्री महावीर विसर्जन जी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलन करके किया गया। इसके उपरांत व्याख्याता श्री अवधेश शर्मा जी के द्वारा अपने सुमधुर स्वर में मां सरस्वती की वंदना की गई। बच्चों ने बड़े ही स्वर एवं ताल में सरस्वती वंदना गीतों का दुहराव किया।जिसमें पलकों ने भी उन सब का सहयोग दिया। इसके उपरांत पढ़ाई का कोना जो कि जिला शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण योजना है उसकी जीवंत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसके उपरांत उद्बोधन के क्रम में जिला शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित नव बिंदुओं पर चर्चा की गई। उदबोधन के क्रम में वरिष्ठ व्याख्याता श्री लोकपाल सिंह जी ने अभिभावक की भूमिका के विषय में विस्तार से अपने विचार रखे। इसके उपरांत राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्री अनुराग तिवारी जी ने पढ़ाई का कोना और आज बच्चों ने क्या सीखा इसकी कार्य प्रणाली के विषय में अभिभावकों से चर्चा की।
रसायन विज्ञान के व्याख्याता श्री मकरम कमलाकर जी ने बताया कि गुजरात जाने के बाद जो विज्ञान संबंधी उनका प्रशिक्षण प्राप्त हुआ वह लगातार उसे प्रशिक्षण के अनुसार बच्चों को किस प्रकार विज्ञान से जोड़ने का सफल प्रयास कर रहे हैं भौतिकी के व्याख्याता श्री महावीर विसर्जन जी ने बताया कि हम लगातार मेहनत करते जा रहे हैं परंतु हमारा परिणाम तभी सफल हो सकता है ज़ब आप सभी पलकों का उसमें साथ हमको मिले।
संस्कृत के व्याख्याता श्री अवधेश शर्मा जी ने बच्चों के प्रति सजग रहने की बात अभिभावकों को कहीं साथ ही यह निवेदन किया कि प्रत्येक अभिभावक विद्यालय आकर अपने बच्चों के बारे में उनकी प्रगति का आकलन स्वयं करने का कष्ट करें। मुख्य अभ्यागत आकलन कर्ता श्री इंद्रमणि जी सहायक विकासखंड अधिकारी बलौदा ने कहा कि इस विद्यालय के बारे में दूर से मैं जितना सुना था आज प्रत्यक्ष रूप से मैं इनकी कार्यप्रणाली को देखकर अभिभूत हूं ऐसे विद्यालय कों जिले में मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए। अभिभावकों में से चित्ररेखा खरे जी ने अपने इस मेगा इवेंट पर विचार रखते हुए कहा कि मुझे खुशी हुई कि शिक्षकों ने हमें बड़े भाव विभोर होकर आमंत्रित किया और हमारे समय में इस प्रकार की व्यवस्था नहीं थी आज मैंने अपने बच्चों के बारे में जाना और मुझे खुशी है कि बच्चे विद्यालय में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं। उत्तरा कुमारी जी ने बताया कि शिक्षक बच्चों पर बहुत मेहनत कर रहे हैं और उन्होंने बच्चों के विषय में बहुत अच्छी जानकारी प्रदान की। फिरत राम जी ने विद्यालय में अपने बच्चों के विषय में पालक शिक्षक बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस विद्यालय में हमारे बच्चों का सपना साकार होगा ही ऐसी मुझे आशा है। कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता श्री उमेश चौबे जी व्याख्याता श्री कमल किशोर कौशिक जी व्याख्याता श्री दौलत राम थावाहित जी व्याख्याता श्रीमती काजल कर जी व्याख्याता श्रीमती संगीता सिंह जी एवं विद्यालय के सफाई कर्मचारी श्री संदीप कश्यप जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।