कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

प्राप्त आवेदनों का सम्बधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश
आज जनदर्शन में कुल 33 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ती/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 33 आवेदन प्राप्त हुए है।
जनदर्शन में आज सक्ती तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुर्री निवासी श्री लच्छीराम यादव ने पीएम किसान सम्मान निधि दिलाने के संबंध में आज जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज जनदर्शन में अड़भार तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सकर्रा निवासी श्रीमती केरीबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के संबंध में पहुंचे, विकासखंड जैजैपुर के ग्राम नगारीडीह निवासी श्री राजू कुमार पिता परमेश्वर ने दैनिक वेतन भोगी पद पर यथावत रखने के संबंध में, सक्ती तहसील के ग्राम नंदौरखुर्द निवासी श्री सुखदास महंत ने बिजली खम्भा लगवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, हसौद तहसील के ग्राम देवरीमठ निवासी श्रीमती समारिन बाई चौहान ने पीडब्लूडी रोड़ निर्माण में अपने पड़े हुए जमीन का राशि नही मिलने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार हसौद तहसील के ग्राम करही निवासी श्री धनंजय सिंह ने राजस्व अभिलेख में सुधार के संबंध में पहुंचे, अड़भार तहसील के ग्राम सकर्रा निवासी उषा बाई कुर्रे ने आर्थिक सहायता अनुदान दिलाने के संबंध में पहुंचे, बाराद्वार तहसील के ग्राम डुमरपारा निवासी श्री विमल किशोर चौहान ने काम दिलाने के संबंध में पहुंचे, डभरा तहसील के ग्राम बड़े कटेकोनी निवासी श्रीमती सावित्री महंत ने नवीन राशन कार्ड बनवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। इसी प्रकार ग्राम गढ़गोढ़ी के समस्त ग्रामवासियों ने अवैध कब्जा हटवाने के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।