Uncategorized

कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आमलोगों की समस्याएं आज से हर सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होगा जनदर्शन कार्यक्रम आज जनदर्शन में कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए

          सक्ती । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए है।
          जनदर्शन में सक्ती तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पोरथा निवासी श्री दशरथ सोनी ने ट्राई साइकल स्वीकृत कराने के संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को शीघ्र ही पात्रतानुसार त्वरित करवाई करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जनदर्शन में सक्ती निवासी श्री पुरुषोत्तम कुमार गबेल, पिता श्री बलभद्र प्रसाद गबेल ने अपने जमीन से लगे रास्ता खुलवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे।

इसी प्रकार सक्ती तहसील के ग्राम गदगोदी निवासी श्री पुरुषोत्तम चौहान पिता श्री बौलाराम ने अपने नाम पर भूमि स्वामी जमीन के रूप में दर्ज को विक्रय करने हेतु अनुमति दिलाने के सम्बंध में, सक्ती तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मसनियाकला निवासी श्रीमती पूरातन बाई पति श्री छेदू राम ने मिनीमाता बांगो नहर में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा दिलाने के संबंध में तथा अन्य आवेदको द्वारा हसौद विश्रामगृह में कार्यरत कर्मचारियों का कई महीनों से भुगतान नहीं हुआ है जिसका भुगतान दिलवाने के संबंध में आज आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button