Uncategorized

नवपदस्थ तहसीलदार का अधिवक्ता संघ ने किया बुके भेंटकर स्वागत

शिवरीनारायण।नवपदस्थ तहसीलदार शिवरीनारायण अविनाश चौहान का अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में बुके भेंटकर स्वागत किया गया।अधिवक्ता संघ के स्वागत से अभिभूत नवपदस्थ तहसीलदार अविनाश चौहान ने कहा कि बार और बेंच का आपसी सहयोग जरूरी हैं दोनो मिलकर एक साथ काम करेंगे।सब के सहयोग से कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।तहसील कार्यालय में आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या का समय पर निराकरण करना हो इसका प्रयास किया जाएगा।तहसीलदार के स्वागत के दौरान प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी,सचिव देवनारायण मांडले, एम.आर.कश्यप,भुनेश्वर बंजारे,श्याम सुन्दर कश्यप, सुभाष मिरी,देवप्रसाद साहू, रामनिवास शुक्ला,जीवन कश्यप,अरविन्द चौधरी, शिवगोपाल यादव,धनेश खांडेकर,इतवारी यादव, गजेन्द्र बंजारे,कन्हैया लहरे, रथ राम टंडन,अजीत डहरिया,गजपाल, शुभम मिश्रा,गोपाल केंवट, कोटवार शिव कुमार चौहान, लीलाराम कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button