Uncategorized

कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
ब्लैक स्पॉट क्षेत्र के आसपास अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश घुमावदार मोड़, इंटर सेक्शन में रिफ्लेक्टर लगाने के दिए निर्देश

     जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जरूरी उपायों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान ब्लैक स्पॉट क्षेत्र के आसपास अतिक्रमण हटाने, घुमावदार मोड़, इंटरसेक्शन में अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए।
     बैठक में ब्लैक स्पॉट पर रोशनी करने, रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने, खराब एवं गड्ढे युक्त सड़को को मरम्मत किए जाने, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों संबंध में चर्चा हुई एवं आवश्यक निर्देश दिए। दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में विशेष सांकेतिक लगाने, मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पीडब्ल्यूडी को जिले में निर्माणधीन रोड में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा। दुर्घटना वाले क्षेत्र, सड़क के आसपास तत्काल चिकित्सा सुविधा, एम्बुलेंस प्रदान करने की निर्देश सीएमएचओ को दिए। बैठक में रंबल स्ट्रीप लगाना एवं सड़क किनारे दोनो ओर पेड़ पर रेडियम लगाने कहा। दुर्घटना या यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस निलंबन, निरस्तीकरण करने कहा। उन्होंने सड़को से आवारा मवेशी को अभियान चलाकर हटाने कहा। मुख्य मार्गाें में बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कहा। बैठक में कहा कि नियमित रूप से स्कूल, कालेज में एवं चौक चौराहों, व्यस्त मार्गाे के समीप सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, एसडीएम चांपा श्री नीरनिधि नंदेहा, डीटीओ अधिकारी श्री यशवंत यादव, पीडल्यूडी, पीएमजीएसवाय, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button