Uncategorized

महाविद्यालय के पदाधिकारीयों ने धन का सही सदुपयोग किया है- राजेश्री महन्त जी

महाविद्यालय के स्थापना की 18 वीं वर्षगांठ पर मैग्जीन विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज समता कॉलोनी रायपुर स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कालेज की स्थापना के 18 वीं वर्ष के अवसर पर मैग्जीन के विमोचन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए‌। उन्होंने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अभ्यगतों का स्वागत साल, सफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के उपस्थित लोगों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि- इस महाविद्यालय के पदाधिकारीयों ने अपने धन का सही सदुपयोग किया है। धन की केवल तीन ही गतियां होती है। उपभोग, परमार्थ और नाश जो व्यक्ति धन का न तो उपभोग करता है और न हीं परमार्थ के कार्यों में उपयोग में लाता है ऐसे व्यक्ति के धन का नाश हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय प्राचीन कालीन गुरुकुल की शिक्षा पद्धति के अनुरूप सामाजिक कार्यों में लगा हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी आगे बढ़ाया जा रहा है यह प्रशंसनीय कार्य है। यहां आकर मुझे बहुत ही अच्छा लगा। लोगों को कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा विद्यालय परिवार के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि -अच्छे सोच- विचार को अच्छा सहयोग स्वयं ईश्वर की कृपा से मिलने लग जाता है यहां के शिक्षक विद्यालय के विकास के लिए दिल से कार्य करते हैं। लोगों को पूर्व अध्यक्ष रमेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डॉक्टर एम एस मिश्रा जी ने भी संबोधित किया। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की स्थापना के 18 वीं वर्षगांठके अवसर पर मैगजीन का विमोचन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। इस अवसर पर विशेष रूप से ट्रस्ट कमेटी के सदस्य वीरेंद्र अग्रवाल, नवल किशोर अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल तथा मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित विद्यालय परिवार के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button