Uncategorized

बम्हनीडीह हाई स्कूल प्रांगण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न


लाल बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनीडीह एवं शासकीय प्राथमिक शाला बम्हनीडीह के द्वारा संयुक्त रूप से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें तीनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ की आंचलिक नृत्य प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम की शुरुआत राज्य गीत, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष टीमन सिंह राज ने किया एवं मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच मालती राजकुमार पटेल एवं जनपद अध्यक्ष आशा बालेश्वर साहू थीं तथा विशिष्ट अतिथि रथबाई बाबा राम जायसवाल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,एच के बेहार बीआरसी,बजरंग डडसेना,मोहनमति,रामगुलाल,विजय साहू,जिला मीडिया प्रभारी समग्र शिक्षा उमेश कुमार दुबे थे।

कार्यक्रम में बाबा राम जायसवाल,राज कुमार पटेल,आशा बालेश्वर साहू,बीआरसी एच के बेहार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं बधाई दिए।लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनीडीह के प्राचार्य एस पी तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन श्यामलाल डडसेना शिक्षक ने किया।

कार्यक्रम के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर अर्चना डडसेना प्रधान पाठक,दुष्यंत सिंह राज,सम्मेलाल डडसेना,अजय डडसेना,पूर्णिमा तिवारी,मनीषा दुबे,आलोक पटेल,मंजूषा मिंज,राधा किशन साहू,प्रमोद पटेल,बीडी वैष्णव,चीनीलाल कुम्हार,पार्वती महंत दीपक पांडे,शैलेश पटेल,विकास तिवारी,छतराम राज,लखनलाल जायसवाल छिरोद्र सिंह,ललिता डडसेना,सरिता चौहान,भुवन डडसेना शशि,संतोष,किशोर नवधा पटेल सत्येन्द्र चौहान,अन्नू यादव,सत्रुपा यादव,मीना आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महतारी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button