हरि के शरण में आजाओ हर खुशी मिल जाएगी- रत्नेश प्रपन्नाचार्य

भगवान को प्राप्त करना दुर्लभ नहीं है, भगवान की भक्ति को प्राप्त करना बहुत कठिन है
यदि कोई आपसे कह दे उस पेड़ में भूत है तब आपको विश्वास हो जाता है। कोई कह दे कि कण-कण में भगवान है आपको विश्वास नहीं होता! कारण कि आपको भूत पर विश्वास है, भगवान पर नहीं! जिस दिन भगवान पर विश्वास हो जाएगा उस दिन भूत के अंदर भी आपको भगवान ही दिखाई देंगे।.यह बातें अवधपुरी धाम से पधारे हुए अनंत श्री विभूषित श्री स्वामी रत्नेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने श्री रामचरितमानस की कथा का रसपान कराते हुए श्रोताओं के समक्ष श्री शिवरीनारायण मठ महोत्सव में व्यासपीठ की आसंदी से अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि- जैसे पानी गिरने के बाद धूल दिखाई नहीं देता वैसे ही जिस दिन जीवन में धर्म आ जाएगा काम और क्रोध दिखाई नहीं देंगे। सनातन धर्म मातृ सत्तात्मक है हम नौ दिनों तक दुर्गा जी की उपासना करते हैं। किसी पुरुष के लिए नौ दिनों का अनुष्ठान नहीं है। प्रत्येक स्त्री के नाम के सामने देवी शब्द का प्रयोग होता है, किसी पुरुष के नाम के आगे देव या देवता नहीं लगाया जाता । भगवान को पाना दुर्लभ नहीं है, भगवान की भक्ति को प्राप्त करना बहुत कठिन है उन्होंने कहा कि -हरि के शरण में आजाओ, जीवन की हर खुशियां प्राप्त हो जाएगी। हमारे जीवन में स्थिरता तभी आएगी जब हम आवागमन से मुक्त होंगे! आवागमन से मुक्ति तभी मिलेगी जब हम उस परमात्मा तक पहुंच जाएंगे। किसी भी स्कूल कॉलेज में विद्यार्थियों को गाली देना नहीं सिखाया जाता लेकिन यहां ऐसा कौन उपस्थित है जिसे गाली देना नहीं आता ? आखिर यह सब बातें हमारे समक्ष आता कहां से है ? उन्होंने कहा कि हमें अपने घर का वातावरण शुद्ध बनाना चाहिए। जीव भी शुद्ध ही रहता है जीवात्मा माता के गर्भ में जब तक रहता है उसे आत्म तत्व का बोध भी होता है जैसे ही वह माता के गर्भ से इस दुनिया में आता है, माया उसे ग्रसित कर लेती है। हमें जीवन में प्रत्येक दिन एक- एक सद्गुण को ग्रहण करना चाहिए और एक-एक दुर्गुणों का परित्याग करना चाहिए। आदत बुरी सुधार लो बस हो गया भजन गा-कर उन्होंने लोगों को खूब रिझाया। श्री राम कथा का रसपान करने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, पूर्व विधायक बोधराम कंवर, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, सुरेश शुक्ला, जैतू साव मठ पुरानी बस्ती रायपुर से महेंद्र अग्रवाल, अजय तिवारी, रायपुर से महाविद्यालय के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी,बिलासपुर से अधिवक्ता महेश गुप्ता, चांपा से पुरुषोत्तम शर्माजी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, हरप्रसाद साहू, नवल सिंह, अजय दिब्य,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गिरधारी यादव, सामवेत शिखर के ब्यूरो चीफ पवन चतुर्वेदी, मानस वार्ता से मनोज थवाईत, संवाद साधना के ब्यूरो चीफ उपेंद्र तिवारी, लोक शक्ति के ब्यूरो प्रमुख देव कुमार पांडे,क्रांतिकारी मिशन के संपादक डायमंड शुक्ला, क्रांतिकारी संदेश के ब्यूरो प्रमुख सीताराम राठौर, लोक माया से हरीश राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए। *6 दिसंबर को सांध्यकालीन बेला में श्री सीताराम विवाह महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शाम 4:00 शिवरीनारायण मठ से भगवान की झांकी के साथ बाराती गण शोभायात्रा में नगर भ्रमण के लिए सम्मिलित होंगे।