Uncategorized

शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा मेँ मनाया गया दीक्षारम्भ कार्यक्रम


बम्हनीडीह ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम बिर्रा मेँ स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा मेँ बड़े ही धूमधाम से दीक्षारम्भ कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री एकादशीया साहू जी के द्वारा माँ सरस्वती के पूजन से हुआ. सरस्वती पूजन के बाद छ. ग. के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया जिसमें डॉक्टर मुकेश कुमार ने कहा कि समस्त छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अब पढ़ाई करनी होगी. उन्होंने ने बताया कि अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सेमेस्टर प्रणाली चलाई जाएगी जिसमें छात्रों की उपस्थिति अब अनिवार्य होगी. यह प्रणाली पूरी तरह से क्रेडिट बेस्ड होगी. इसी प्रकार अब प्रथम सेमेस्टर मेँ पासिंग मार्क्स 33 के जगह 40 प्रतिशत होगी. प्राचार्य ने बताया कि अब कला के छात्रों को एक विषय विज्ञान या वाणिज्य का, विज्ञान के छात्रों को एक विषय कला या वाणिज्य का और इसी प्रकार वाणिज्य के छात्रों को एक विषय कला या विज्ञान का अनिवार्य रूप से चुनकर पढ़ना होगा.तथा एक विषय वेल्यू एडेड कोर्स भी पढ़ना पड़ेगा.मुख्य अतिथि श्री एकादशीया साहू ने पढ़ाई जीवन मेँ आने वाली समस्याओं के बारे मेँ बताया तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई के माध्यम से सतत रूप से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. विशिष्ट अतिथि श्री मनिलाल कश्यप ने छात्रों को पढ़ाई जीवन मेँ कठिन मेहनत करने को कहा. इसी तरह विशिष्ट अतिथि श्री सद्दाम हुसैन ने छात्रों को अपने करियर निर्माण के प्रति हमेशा सजग रहने के लिए कहा और अपने समाज एवं देश के प्रति सेवा भाव का आदर्श रखने को कहा. दीक्षारम्भ कार्यक्रम के अंत मेँ सभी अतिथियों के द्वारा एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया. जिसमे सभी छात्रों ने बड़ी प्रसन्नता से एक एक पौधा लगाया. दीक्षारम्भ कार्यक्रम मेँ मुख्य अतिथि के रूप मेँ श्री एकादशीया साहू जी, विशिष्ट अतिथि के रूप मेँ श्री मनिलाल कश्यप जी, श्री सद्दाम हुसैन जी, राजमहल बिर्रा से श्री रितेश बाबा जी, महेंद्र महिपाल जी एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा के प्राचार्य श्री एफ एल साहू जी, शासकीय नवीन महाविद्यालय के समस्त स्टाफ प्रोफेसर उत्तम सिदार, प्रोफेसर मोतीचंद्र अनंत, प्रोफेसर सौरभ शर्मा, योगेश टंडन, बाबूलाल कुर्रे, एवं अधिक संख्या मेँ महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मोती चंद्र अनंत ने किया.दीक्षारम्भ कार्यक्रम के अंत मेँ प्रोफेसर उत्तम सिदार ने आभार प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button