Uncategorized

खाद्य मंत्री के निवास घेराव के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ करेंगे आत्मदाह

34 दिनों से 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑपरेटर संघ बैठे हैं राजधानी में हड़ताल पर

जांजगीर-चाम्पा।धान खरीदी केंद्रों के कम्प्यूटर ऑपरेटर विगत 18 सितंबर से अपने 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। मांगों को लेकर शासन की ओर से कोई पहल नहीं होते देख धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने राजभवन, मुख्यमंत्री निवास के साथ ही मंत्रियों का निवास का घेराव किया है। इतना ही नहीं पुलिस को दी गई लिखित सूचना में उन्होंने मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में आगामी 26 अक्टूबर को सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष चण्डी सिंह ने बताया कि कम्प्यूटर ऑपरेटर अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 18 सितंबर से नवा रायपुर में आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से ऑपरेटरों के पक्ष में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे आहत होकर संघ ने मंत्रियों के घेराव और आत्मदाह करने की फैसला किया है। 2 सूत्रीय मांग-विभाग तय कर नियमीतीकरण, 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि किया जाए। गौरतलब है कि धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के हड़ताल में रहने किसानों का धान खरीदी हेतु नवीन पंजीयन एवं संशोधन का कार्य रुका हुआ है। गौरतलब हैं कि आगामी 14 नवंबर से जिले सहित प्रदेश भर में धान खरीदी का शुभारंभ होने जा रहा है ऐसे में कंप्यूटर ऑपरेटर संघ अगर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे रहेंगे तो धान खरीदी व्यवस्था गड़बड़ाने की पूरी संभावना हैं। विदित हैं कि कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ कल 23 अक्टूबर खाद्य मंत्री निवास घेराव के साथ, मंत्रालय के सामने प्रदर्शन, 24 अक्टूबर को नेशनल हाईवे पर चक्काजाम, 25 अक्टूबर को राजभवन घेराव सहित 26 अक्टूबर को कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दिये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button