खोखरा में मां मनका दाई मंदिर की रजत जयंती पर उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़

खोखरा, जांजगीर-चांपा: श्रद्धा और भक्ति के अद्भुत संगम के बीच मां मनका दाई मंदिर पब्लिक ट्रस्ट की रजत जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस विशेष अवसर पर हजारों श्रद्धालु मां मनका दाई के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था।
विशेष पूजा-अर्चना और भोग अर्पण
मां मनका दाई के प्रथम पुजारी पं पवन चतुर्वेदी ने बताया की
रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें मां मनका दाई को भव्य भोग अर्पित किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान भक्तगण मां के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहे।
देश-विदेश से पहुंचतें है श्रद्धालु
मां मनका दाई की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है, जिसका प्रमाण है कि देश-विदेश से भक्तजन इस पावन अवसर पर मंदिर पहुंचतें है भक्तों का विश्वास है कि मां मनका दाई उनके मन की बात जानकर सभी मनोरथ पूर्ण करती हैं।
राम कथा कार्यक्रम आयोजित है
मंदिर प्रांगण में महिला रामकथा वाचक ने इस अवसर पर कहा कि मां मनका दाई की कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने मां की महिमा का बखान करते हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वचन भी दिया।
भव्य सजावट और भक्तिमय माहौल
रजत जयंती महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए मंदिर प्रांगण को आकर्षक रोशनी, झूमरों और पुष्पों से सुसज्जित किया गया था। भक्तों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताया।
धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ महोत्सव
मंदिर पब्लिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस भव्य महोत्सव में पत्रकार बंधुओ को ट्रस्ट द्वारा प्रतीक चिन्ह श्रीफल चुनरी भेंट कर उत्कृष्ट सेवा सम्मान किया गया इस अवसर पर राजेश सिंह क्षत्री,राजसिंह चौहान,पवन चतुर्वेदी,अभिषेक शुक्ला,केशव मूर्ति, मनोज सिंह,राजकुमार साहू,रोहित शुक्ला,मदन तिवारी,दीपक यादव,राजेंद्र राठौर,विभीषण गोस्वामी,अमित गहलोत,सीताराम राठौर,सीताराम नायक,प्रकाश साहू हिमांशु साहू,दुर्गेश यादव,प्रमोद सिंह हर्षित तिवारी,संजय यादव गोपाल शर्मा,उमेश कश्यप,हेमंत पटेल,लखेश्वर यादव,शैलेंद्र श्रीवास्तव,विजय दुबे,प्रमोद पांडे,अशोक शर्मा,गोपाल दुबे,पुरुषोत्तम राठौर,राजेश वैष्णव,आनंद मराठे व सभी पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। रजत जयंती का यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम साबित हुआ।