रामलला स्थापना दिवस पर दीप यज्ञ व भजन का हुआ आयोजन

जांजगीर…अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने जिला महिला पतंजलि योग समिति द्वारा शारदा मंदिर परिसर में श्रीराम स्तुति मंत्रोच्चार के साथ दीप यज्ञ,भजन,प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया।
जिला महिला प्रभारी श्रीमति मनीषा गोपाल ने कहा आज हम सभी भारतवासी के लिए खुशी का दिन है, भजन रामायण गान से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।जिला महामंत्री श्रीमति चमेली साहू ने कहा आज के दिवस की खुशियों का बखान चन्द शब्दो में नहीं किया जा सकता, चहूं ओर जश्न का माहौल है,वर्षो की प्रतीक्षा आज पूरी हुई। तथा उनके द्वारा आज हमारे राम आ गए गीत की प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।दीप जलाकर उत्सव मनाया गया ।
कार्यक्रम में शारदा साहू संवाद प्रभारी,संगठन मंत्री ममता यादव संगठन मंत्री,चंद्रकिरण सोनी मीडिया प्रभारी,प्रतिमा साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य, आशा दुबे,विभा उपाध्याय पूजा गुप्ता,निशा मिश्रा,सावित्री सराफ,मालती यादव, नम्रता शर्मा,अलका शर्मा,सुष्मिता यादव,गरिमा गुप्ता,शकुंतला यादव, दिव्या यादव, श्रद्धा यादव ,दंतेश्वरी राठौर,मधु जायसवाल,सुचिता शर्मा,श्रीमति सिसोदिया,शिवानी जायसवाल,सुष्मिता यादव,गुनगुन साहू,गरिमा गुप्ता सहित अधिसंख्य समिति के सदस्य हिस्सा लिए।,