Uncategorized

सीजीपीएफ में जमा राशि से आहरण  सुविधा  की मांग

जांजगीर।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग छ ग शासन, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर सीजीपीएफ में जमा राशि से पार्ट फाइनल व एडवांश आहरण की सुविधा देने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,जिला सचिव डॉ . बोधीराम साहू,जिला संयोजक विजय प्रधान
ने कहा है कि एलबी संवर्ग के शिक्षकों का छत्तीसगढ़ सामान्य भविष्य निधि (सीजीपीएफ) मे कटौती होता है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 12% से अधिक कटौती शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा हैं।
एल बी संवर्ग के शिक्षकों को अपने पुत्र / पुत्री के पढ़ाई, सामाजिक /धार्मिक संस्कार, गृह निर्माण, इलाज कराने आदि के लिए राशि कि आवश्यकता पड़ती है, अतः एल बी संवर्ग के शिक्षकों के लिये सीजीपीएफ में जमा राशि से अस्थायी अग्रिम (Temporary advances) व आंशिक अंतिम विकर्षण ( पार्टफाइनल)
आहरण हेतु  शीघ्र निर्देश जारी किया जावे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button