शिक्षकों का जिलास्तरीय सम्मान समारोह आयोजन

जांजगीर।जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा जांजगीर में समग्र शिक्षा जांजगीर एवं आचार्य बिनोवा भावे फाउंडेशन के द्वारा बोलेगा बचपन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें जिला स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान श्री राजकुमार तिवारी मिशन समन्वयक जांजगीर-चाम्पा के द्वारा किया गया। नवागढ़ विकासखंड से श्री भूपेन्द्र कुमार जांगड़े शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुथुर संकुल केंद्र कुटरा को यह सम्मान प्रदान किया गया। श्री जांगड़े ने बताया कि यह सम्मान संकुल प्रभारी श्री संदीप श्रीवास्तव, संकुल समन्वयक श्री देवेंद्र साहू , प्रभारी प्रधानपाठक श्री मुकेश कुमार राठोर एवं अन्य वरिष्ठ सहकर्मी शिक्षकों के उत्कृष्ट नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से ही प्राप्त हुआ है। इससे संकुल के अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगा।
इस अवसर पर डी एम सी श्री तिवारी राजकुमार तिवारी सर, श्री बंटी शर्मा सर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती रत्नमाला सिंह, बी आर सी सी श्री शैलेन्द्र सिंह जी भी उपस्थित थे। संकुल प्रभारी श्री संदीप श्रीवास्तव एवं संकुल समन्वयक श्री देवेंद्र साहू ने पूरे संकुल परिवार की तरफ से इस उपलब्धि के लिए भूपेन्द्र जांगड़े सर को अशेष शुभकामनाएं और हार्दिक संप्रेषित किया है।