Uncategorized

नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने किया केसी राठौर का सम्मान

जांजगीर-चांपा। अंचल के जन नायक एवं पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास महंत की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला मुख्यालय जांजगीर के बीडी महंत स्मृति बालोद्यान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने सेवानिवृत्त शासकीय कर्मी केसी राठौर का सम्मान किया और उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की मंगल कामना की।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, जांजगीर में 23 जुलाई 2024 को आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे, जिन्होंने पूर्व मंत्री स्व. बिसाहूदास महंत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठजनों का सम्मान किया। इसी क्रम में कलेक्टोरेट जांजगीर-चांपा में लंबे समय तक कार्य करने के बाद सेवानिवृत्त हुए केसी राठौर को नेता प्रतिपक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने स्मृति चिन्ह एवं छतरी भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल सहित बड़ी संख्या में अंचल के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button