Uncategorized

जगमहंत मे अन्तर ग्रामीण जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

जांजगीर चांपा। स्टार क्रिकेट क्लब जगमहंत के तत्वाधान में स्वर्गीय मुकेश सिंह और स्वर्गीय मयंक सिंह की स्मृति में अंतर ग्रामीण जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता स्मृतिकप का शुभारंभ गांव के शंकरबन खेल मैदान में अंचल के पूर्व क्रिकेटर विवेक सिंह सिसोदिया, जनपद सदस्य कमलेश सिंह बाबा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक सिद्दीकी, वीरेंद्र सिंह, ग्राम भैंसदा के राजेश बबलू सिंह,अशोक सिंह एवं गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 22 टीमों ने हिस्सा लिया है ।प्रतियोगिता में कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं, जिनमें प्रथम पुरस्कार 11 111 रुपए एवं कप द्वितीय पुरस्कार 5555 रुपए एवं कप, तृतीय पुरस्कार 2222 रुपए एवं कप ,चतुर्थ पुरस्कार 1111 रुपए एवं कप सहित मैन ऑफ द सीरीज 1001 रुपए एवं कप, फेयर प्ले टीम 1001 रुपए एवं कप,प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच सहित अन्य कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मिथिलेश सिंह, दुर्गेश सिंह, रूपेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील सिंह, अनुराग सिंह, सत्यम सिंह, राहुल सिंह, शुभम सिंह, नागेंद्र सिंह, हरि शरण सिंह, आर्यन सिंह, प्रशांत सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुखनंदन सिंह, नागेंद्र सिंह, प्रखर सिंह, प्रणय सिंह, चिंटू ,निखिल सिंह, नितिन सिंह, प्रांजल सिंह, प्रतीक सिंह, संजय सिंह, सतीश सिंह, अनिल सिंह, अवधेश सिंह, सोहन सिंह, विकास सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, सचिन सिंह, चिंटू सिंह, आतिश यादव एवं आयोजन समिति के सदस्य जी जान से जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button