महन्त नरोत्तम दास जी महाराज को दिया श्रद्धांजलि राजेश्री ने

चांपा नगर में स्थित छोटे मठ के महन्त जी थे नरोत्तम दास जी
जांजगीर-चांपा। चांपा नगर में हसदेव नदी के किनारे स्थित डोंगा घाट, छोटे मठ के महन्त श्री नरोत्तम दास जी महाराज गोलोक वासी हो गए, उनके अंतिम दर्शन के लिए नगर एवं आसपास के क्षेत्र से शिष्य परिवार के सभी लोग तथा श्रद्धालु भक्तजन एवं प्रतिष्ठित नागरीक गण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने रायपुर से पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि- श्री नरोत्तम दास जी महाराज एक अच्छे सिद्ध सरल हृदय के महात्मा थे, उन्होंने तपसी बाबा के द्वारा स्थापित छोटे मठ की परंपरा को आगे बढ़ाया, भगवान रघुनाथ जी तथा हनुमान जी की वे आजीवन सेवा करते रहे, उनके चले जाने से सन्त जगत में जो कमी हुई है उसकी भरपाई कर पाना बड़ा मुश्किल है।
राजेश्री महन्त जी ने साल एवं पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी, उल्लेखनीय है कि श्री नरोत्तम दास जी का देहान्त 4 फरवरी को हो गया वे अपने जीवन के अंतिम स्वांस तक “सीताराम -सीताराम” नाम का जाप निरंतर करते रहे। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अनेक स्थानों से आए हुए सन्त महात्माओं के अतिरिक्त कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, पद्मेश शर्मा, मनोज मित्तल, अनिल सोनी, डीडवानियां जी, कमलेश सिंह, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। उन्हे कीर्तन -भजन एवं बैड बजे के साथ स-सम्मान अंतिम दर्शन के लिए नगर भ्रमण कराया गया, नगर वासियों ने जगह-जगह आतिशबाजी एवं आरती उतार कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं अंतिम विदाई दी।