डॉ.बोधीराम साहु इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड से सम्मानित

जांजगीर।भव्या फाउंडेशन जयपुर राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में शिक्षा,साहित्य,समाज सेवा व उत्कृष्ट मंच संचालक प्रतिभा पर डॉ.बोधी राम साहू को अंतर्राष्ट्रीय मैत्री इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 से आकर्षक फ्रेमिंग युक्त सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह,मेडल,जयपुरी टोपी से सम्मानित किया गया है।यह सम्मान इनके विलक्षण प्रतिभा,समाज सेवा की भावना,साहित्य सृजन, कला संस्कृति संवर्धन,शिक्षा प्रदेयो,महनीय शोध कार्य,सुदीर्घ हिंदी सेवा,राष्ट्र परिवार और समाज के प्रति समर्पण,प्रेरक व्यक्तित्व पर प्रदान किया गया है।ज्ञात हो कि ये इसके अलावा राज्य,राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लगभग 264 से भी अधिक सम्मानों से विभूषित हो चुके है।इनके सम्मानित होने पर डा. शिवनारायण देवांगन आस,डा.राघवेंद्र राठौर,अरुण तिवारी,बसंत चतुर्वेदी,सत्येंद्र सिंह,विजय प्रधान, जे. सी. साहू,रामरतन साहू सहित प्रशंसकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।